Loading...
अभी-अभी:

यमुनोत्री धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, उत्तरकाशी पुलिस की अपील

image

May 12, 2024

चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम के कपाट शनिवार को खोले गए जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट आज खोले गए. इसके साथ ही उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. देशभर से श्रद्धालु चारधाम के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस समय उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से खास अपील की है.

हजारों की संख्या में यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

उत्तराखंड में अक्षय तृतीया (अक्षय तृतीया) के दिन यानि अखत्रिज के दिन यमुनोत्री धाम समेत केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। जिसके बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है क्योंकि क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के आने से लोगों की जान को खतरा बढ़ गया है. इसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से रविवार (आज) को यात्रा न करने की अपील की है।

उत्तरकाशी पुलिस ने की अपील

उत्तराखंड की उत्तरकाशी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर श्रद्धालुओं से अपील करते हुए पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि 'आज क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंचे हैं. अभी ज्यादा श्रद्धालुओं को भेजना खतरनाक है.' आज यमुनोत्री यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे आज की यमुनोत्री यात्रा स्थगित कर दें।' बता दें कि यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बेहद संकरे करीब पांच से छह किलोमीटर पैदल मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

कई किलोमीटर तक फंसे रहे तीर्थयात्री

यमुनोत्री धाम यात्रा शुरू होने के बाद जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो भयानक हैं. वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यमुनोत्री धाम यात्राधाम में ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. पैदल मार्ग का कुछ सौ मीटर का हिस्सा अवरुद्ध हो गया था। 10 मई से शुरू हुई इस यात्रा का रविवार को तीसरा दिन है. लेकिन, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस ने रविवार तक यात्रा स्थगित करने की अपील की है. सुबह 6 बजे से पहले ही पर्याप्त यात्री यहां पहुंच चुके हैं।

Report By:
Author
ASHI SHARMA