Loading...
अभी-अभी:

सागरः गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, खाद्य सामग्री सहित जेवरात एवं दहेज का सामान पूरा जलकर हुआ राख

image

May 7, 2019

मुकुल शुक्ला- केसली से लगभग 4 किलोमीटर दूर टडा रोड पर मां वनदेवी का विशाल मंदिर है। क्षेत्र के सभी लोग सिद्ध धाम माँ वनदेवी से अपनी शादी-विवाह संपन्न कराते हैं। राजेंद्र ठाकुर टडा निवासी अपनी बेटी की शादी माँ वनदेवी मंदिर से करना चाहता था। वहीं सब खाद्यान (राशन) लेकर आये, तभी खाना बनाने वालों की गलती से गैस सिलेंडर का रेगुलेटर सही ना कसने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। जिसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

साथ ही खाद्य सामग्री एवं राजेंद्र की बेटी के जेवरात एवं दहेज का सामान पूरा जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि एक से डेढ़ लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है।

सामने आई प्रशासन की बड़ी लापरवाही

एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही सामने आई। जिला कलेक्टर महोदय के आदेश को नकारते हुए सचिवों, सरपंच की मनमानी के चलते आग बुझाने के काम में नहीं आ सके  सरकारी टेंकर। बताया जा रहा है कि लगभग 10:30 बजे आग लगने के बाद भी 2:00 बजे तक नहीं पहुंचे पंचायतों के टैंकर, जिससे बड़ा नुकसान हो गया। यदि समय पर टैंकर पहुंच जाते तो बहुत कुछ नुकसान को बचाया जा सकता था। सागर कलेक्टर महोदया के निर्देश है कि सभी पंचायत अपने-अपने टैंकरों को भर कर अपनी पंचायत के समक्ष खड़ा रखें लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है, यहां शादी-विवाह में टैंकर बिजी हैं। 

बड़ी बात तो ये है कि आग बुझाने के लिए सागर की दमकल भी नहीं मिली। तब जाकर केसली थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम से सहायता लेकर सिलवानी जिला रायसेन की दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में एक और सिलेंडर था जिसके फटने के चांसेस थे पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके भरे हुये सिलेंडर को वापिस निकाल लिया।