Loading...
अभी-अभी:

आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी रेखा नायर की प्रॉपर्टी की मूल्यांकन रिपोर्ट तकनीकी कारणों से रूकी

image

May 7, 2019

ओम शर्मा : आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी रेखा नायर की केरल के कोल्लम में बैंक ट्रांजैक्शन और प्रॉपर्टी की मूल्यांकन रिपोर्ट तकनीकी कारणों से रोक दी गई है, जिला प्रशासन से रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण वहां 2 दिनों तक EOW की टीम और रुकेगी। बता दें कि इसके आधार पर टीम लेनदेन के दस्तावेजों को भी जप्त करेगी। जो जानकारी मिल पाई है उसके अनुसार तलाशी के दौरान कोल्लम में रेखा नायर और उसके पिता रीमा जी द्वारा प्रॉपर्टी खरीदने का सुराग टीम को मिला है। जो करीब 40 डिसमिल की है और इसकी कीमत करीब 90 लाख रूपए बताई जा रही है।

गौरतलब है कि वहीं इस जमीन से जुड़े पेपरों की जांच भी इओडब्ल्यू की टीम को करनी है। 30 अप्रैल से इओडब्लू की टीम कोल्लम स्थित रेखा नायर और उसके परिवार वालों की चल अचल संपत्ति की जांच करने केरल गई हुई है और अब तक कोई खास दस्तावेज इओडब्ल्यू की टीम ने वहां से प्राप्त नहीं किए हैं। देखने वाली बात होगी कि इन 2 दिनों के जांच के बाद मामले में क्या कुछ निकल कर सामने आता है, और आगे क्या कार्रवाई इसमें देखने को मिलती है।