Loading...
अभी-अभी:

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते बढ़ी शहर में बकरी के दूध की डिमांड

image

Nov 22, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर अंचल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते हैं शहर में बकरी के दूध की डिमांड बढ़ गई है ऐसा माना जाता है कि डेंगू पीड़ित के प्लेटलेट बढ़ाने में बकरी का दूध बहुत ही कारगर है लेकिन जानकार इस बात को सिरे से खारिज करते हैं दरअसल ग्वालियर अंचल में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या सरकारी कागजो में 1 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है अस्पतालों में हर रोज नए मरीजों की आमद दर्ज की जा रही है डेंगू वायरस से मरीजो में प्लेटलेट की संख्या लगातार घटती जाती है जिसको रिकवर करने के लिए मरीज के परिजन कहीं उसे बकरी का दूध पिलाते हैं, तो कहीं कीवी फल, तो कहीं पपीते के पत्तों का रस पिलाकर प्लेटलेट बढ़ने की उम्मीद करते हैं।

4 सौ रुपए लीटर बेचा जा रहा बकरी का दूध

बकरी का दूध बेचने वालों की अगर मानें तो इन दिनों बकरी का दूध खरीदने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गई है और मार्केट में बकरी का दूध 4 सौ रुपए किलो की कीमत से बेचा जा रहा है हालांकि जानकार चिकित्सकों की मानें तो कहीं भी इस बात का मेडिकल में प्रमाणीकरण नहीं है की इन सब चीजों से प्लेटलेट में बढ़ोतरी होती है और डेंगू पीड़ित ठीक हो जाता है उल्टे चिकित्सक कहते हैं कि इन सब चीजों से कई मरीजों में परेशानियां देखी गई है इसलिए ऐसे मामलों में संभव हो तो अच्छे चिकित्सक को दिखाकर सही मार्गदर्शन में ही किसी भी चीज का सेवन करना उचित रहेगा जिससे मरीज को जल्द स्वास्थ्य लाभ हो सके।