Loading...
अभी-अभी:

गोवारी समाज ने ली भाजपा को वोट न करने की शपथ, मुंडन कराकर जताया विरोध

image

Nov 1, 2018

राज बिसेन : बालाघाट में गोवारी समाज ने भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करने की शपथ ली और मुंडन कराया। इस बाबद एक प्रांतीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

गोवारी समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की जा रही हैं। यह जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल हैं। लेकिन उसे अन्य पिछड़ा वर्ग में डाल दिया गया। जबकि महाराष्ट्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग में हैं। 

अनुसूचित वर्ग में शामिल करने को लेकर प्रदेश सरकार से लगातार संपर्क किया गया व आश्वासन मिला। लेकिन इन 15 साल में हमारे लिये एकमात्र मांग को सुना नहीं गया। हमारी मांग को अनसुना करने वाली पार्टी को मृत बताते हुये कहा गया कि भाजपा को वोट नहीं दिया जायेगा। समाज के लोगों ने वोट का बहिष्कार नहीं किया हैं वह मतदान अवश्य करेगा पर भाजपा को नहीं देगा। भाजपा हमारे लिये मृत पार्टी हैं। जिसके लिये मुंडन कराया गया व भोज भी कराया गया। 

बता दें कि गोवारी समाज के सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरूष एकत्रित हुये थे। जिन्होने उत्कृष्ट स्कुल मैदान में पहले मुंडन कराया व भाजपा को वोट नहीं करने की शपथ ली। इस आयोजन में आसपास जिला सहित गोवारी समाज के प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुये थे।