Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर जिले में 9000 गौवंश रखने का शासन ने जारी किया आदेश, इन जगहों पर बनेंगी गौशालाएं

image

Jun 3, 2020

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के समय सूबे की हर एक पंचायत में एक गौशाला के निर्माण का टारगेट दिया गया था। कार्य भी प्रारंभ हुआ था लेकिन बेहतरीन देखभाल नहीं होने से यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। अब सरकार बदलते ही पुरानी योजना में शासन ने नया टारगेट दिया है। इस टारगेट के तहत अब ग्वालियर जिले में 9000 गौवंश को रखने लायक गौशालाएं बनाने का आदेश दिया गया है। 

प्रशासन ने नए सिरे से शुरू की योजना
प्रशासन ने आंतरी, नलकेश्वर धाम, भदावना, रानीघाटी, निहोना में गौशाला बनाने की योजना बनाई है। जिला प्रशासन नए सिरे से शहर के आसपास लगभग 5 से 7 गौशालाएं बनाने पर विचार कर रहा है। इसमें से एक रानीघाटी पर गोशाला का निर्माण कार्य भी संतों ने प्रारंभ करा दिया है। संतों ने यहां पर गायों के लिए टीनशेड, चारा खाने के खनोटे और पानी के लिए बोर आदि करा दिया है। अब प्रशासन वहां पर अन्य व्यवस्थाएं बनाने की तैयारी कर रहा है। यहां पर लगभग 4 से 5 हजार गौवंश को रखने की क्षमता है। 

इन जगहों पर बनेंगी गौशालायें..
इसके साथ ही भदावना पर भी लगभग 40 से 50 बीघा जमीन देखी जा चुकी है। भदावना के पास ही काफी जंगल और गायों के पानी पीने के लिए पर्याप्त साधन हैं। इसके चलते वहां गौशाला का निर्माण होना पक्का माना जा रहा है। यहां पर लगभग 3 से 4 हजार गौवंश आसानी से रह सकता है। इसी प्रकार निहोना में मंदिर पेटे की जमीन है, यहां भी लगभग 1 हजार गौवंश को रखने लायक गौशाला का निर्माण किया जाना तय माना जा रहा है। इसी प्रकार जौरासी पर रूढ़ के हनुमान मंदिर के पास चरनोई की 90 बीघा जमीन है। इस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। यहां पर गौशाला का निर्माण होना है। इसी प्रकार नौलंदा तालाब पर भी गौशाला का निर्माण होना है। यहां पर लगभग 5 से 7 हजार गोवंश रह सकता है।