Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में फैला सामुदायिक संक्रमण, एक ही​ दिन में मिले 37 मरीज

image

Jun 3, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में आवाजाही को लेकर सारे प्रतिबंध हटने के साथ ही कोरोना का सामुदायिक संक्रमण देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अंचल में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 37 मरीज मिलने का रिकार्ड बना है। इनमें से 27 संक्रमित ग्वालियर में मिले हैं। शहर में भी एक दिन में इतने मरीज पहली बार मिले हैं। 

ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 185
बता दें कि, श्योपुर में पांच, भिंड में तीन और मुरैना में संक्रमितों की संख्या दो रही है। 625 कोरोना संदिग्ध सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 37 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। डबरा के ठाकुर बाबा रोड के बाद सबसे ज्यादा मरीज अब ग्वालियर के बंशीपुरा और हाथीखाना क्षेत्र में मिले हैं। इनमें से 21 मरीज एक ही परिवार के हैं। इनमें इंद्रजीत दूध बेचने का काम करता है। उसने अपना एक सैंपल गांव में और दूसरा बंशीपुरा में दिया था। गांव के सैंपल रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। बंशीपुरा में दिए गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर अब ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 185 हो गई है। 

2 मरीजों की हो चुकी है मौत
बता दें कि, इनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। 80 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, जबकि 53 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। पिछले 3 दिन की ही स्थिति देखी जाए तो ग्वालियर में रविवार को 16, सोमवार को 9 तथा मंगलवार को 27 कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में बंशीपुरा, हाथीखाना मुरार में एक ही परिवार के 21, तारागंज के 4 तथा माधौगंज, मानिक बिहार कॉलोनी, शब्दप्रताप आश्रम का 1-1 मरीज है।