Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस विधायक हनी बघेल से अतिथि शिक्षक ने की दादागिरी

image

May 29, 2018

कुक्षी के कांग्रेस विधायक हनी बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र में एक समारोह का उद्घाटन करने के लिए जा रहे थे उसी गांव में बीजेपी में शामिल हुए जनपद सदस्य वीरेंद्र सिंह बघेल एवं उनके समर्थक कुछ लोगों को बैठाकर मीटिंग ले रहे थे उसी दौरान अतिथि शिक्षक शांतिलाल मोर्य सारे कानून कायदे को ताक में रखकर विधायक हनी बघेल से उलझ गए एवं विधायक के साथ गाली-गलौज बदतमीजी शुरू कर दी।

हर बार की उलझने की कोशिस

शिक्षक शांतिलाल मोर्य शासकीय नौकरी में सरदारपुर तहसील में पदस्थ हैं इससे पहले पुलिस की नौकरी कुछ विवादों के कारण छोड़ चुके हैं कांग्रेस विधायक हनी बघेल से उलझने की हर बार कोशिश करता रहा, शिक्षक शांतिलाल मोर्य सो रुपए के स्टांप पर शर्त भी लगाई  कि यदि हनी बघेल  विधायक चुनाव हारता है तो मेरी जमीन दूसरे के नाम करवा दूंगा।

BJP समर्थक हैं अतिथि शिक्षक

लोगों को गुमराह करने के लिए कहता है कि मैं उमंग सिंगार का आदमी हूं पर सच्चाई यह है कांग्रेस से  बीजेपी में शामिल  हुए जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल के साथ रहना मीटिंग में बैठना यह दर्शाता है कि BJP समर्थक हैं अतिथि शिक्षक को ना तो नौकरी का डर ना तो किसी अधिकारियों का डर है।

BJP की मीटिंग में किया प्रचार

इसलिए अतिथि शिक्षक पद पर रहकर खुलेआम BJP की मीटिंग में प्रचार किया है कांग्रेस विधायक हनी बघेल ने जिला कलेक्टर को अतिथि शिक्षक की शिकायत भी की है परंतु अभी तक किसी अधिकारी ने अतिथि शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं की है कि कैसा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है।