Loading...
अभी-अभी:

जीआरएमसी को नहीं मिल रहे सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर, 88 पदों परी निकाली थी भर्ती

image

May 29, 2018

ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर नहीं मिल रहे है। मेडिकल कॉलेज ने देश के नामचीन अखबारों में डॉक्टरों की 88 पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला था। लेकिन महज 32 डॉक्टरों ने आवेदन दिया है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन परेशान है कि वह 31 जुलाई तक कैसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति करें। 

दरअसल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे लोकार्पण के पहले स्टॉफ की नियुक्ति हो जाए। यह प्रोजेक्ट पहले ही 6 माह लेट हो चुका है और निर्माण की रफ्तार को देखते हुए 31 जुलाई के पहले पूरा होना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। ऐसे में चुनाव आचार संहिता को देखते हुए आधे अधूरे सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का लोकार्पण कराना पड़ सकता है। 

सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूनेट्रोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, सर्जरी गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, एनेस्थीसिया एवं रेडियोलॉजी में डॉक्टरों के 88 पदों के लिए गजराराजा मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें महज 32 डॉक्टरों ने ही रूचि दिखाई है। जबकि सुपर स्पेशिलिटी में डॉक्टर एवं कर्मचारियों सहित करीब 390 पदों पर भर्ती होना है। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी सहित करीब 6 प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए लोगों को दिल्ली जाना पड़ता था। अब सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक बनने के बाद इन बीमारियों का इलाज ग्वालियर में ही हो सकेगा। कैसा होगा सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक- 
150 करोड़ की लागत से निर्माण 80 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है। 198 बेड का होगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 168 बेड सामान्य वार्ड में और 30 बेड आईसीयू में होंगे।