Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर एफआरवी ने जब्त की 1.60 लाख रुपए की स्प्रिट, तीन वाहन बरामद

image

May 28, 2018

ग्वालियर में अवैध शराब बनाने के लिए स्प्रिट लेकर आ रहे शराब तस्करों ने जब झांसी रोड क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट पर पुलिस को देखा तो वह भागने लगे। जिसे देख थाने की एफआरवी भी पीछे लग गई। कुछ दूरी पर जाकर एफआरवी स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया। इनके पास से 1.60 लाख रुपए की स्प्रिट और तीन वाहन बरामद हुए हैं। 

दरसअल पुलिस को सूचना मिली थी कि डबरा की ओर से एक लोडिंग वाहन में शराब बनाने का स्प्रिट भरकर ला रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी, झांसी रोड पर लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 06 जीए 2109 आती दिखाई दी। इसमें नीले रंग के चार ड्रम रखे हुए थे। इसे रोककर चेकिंग की तो इसमें शराब बनाने की स्प्रिट रखी हुई मिली। इसके पीछे आ रही इंडिका कार को भी पकड़ लिया। 

पूछताछ में इन्होंने बताया कि उनके मालिक पीछे आई-20 कार क्रमांक यूपी 79 एल 6415 में आ रही हैं, पुलिस ने कार को रोकना चाहा तो कार चालक ने गति बढ़ा दी। कुछ दूरी पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेश भदौरिया, अानंद श्रीवास्तव, हरीश उर्फ सोनू शिवहरे, शेरू चौहान, विकास उर्फ चुन्नू खटीक और संजय सिकरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से तीन गाड़िया और चार ड्रम शराब बनाने की स्प्रिट बरामद कर ली है। साथ ही इनके साथी महेश शिवहरे और ओंकेश साहू फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।