Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर महापौर, संभागीय कमिश्नर सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने ली समीक्षा बैठक

image

Feb 23, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - विकास कार्यो के लिए आपको केंद्र व राज्य सरकार पर पूरी तरह निर्भरता खत्म करनी होगी सभी नगरीय निकायों को आर्थिक रूप से अपने संसाधनों को मजबूत बनाना होगा इसके लिए वे विकास कर लेने सहित अन्य कर लेने की दिशा में तेजी से काम करें यह बात राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने  मोती महल स्थित कमिश्नर कार्यालय के मान सभागार में अंचल के  नगरीय निकायों से जुड़े जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहीं।

मूलभूत सुविधाओं को लेकर की गई चर्चा

इस दौरान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, संभागीय कमिश्नर बीएम शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी बैठक में चर्चा के दौरान मौजूद थे बैठक में कहा गया कि सत्ता के विकेंद्रीकरण के बाद नगरीय निकायों और पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाया गया है यह दोनों संस्थाएं आम जनों की मूलभूत सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

केंद्र व राज्य सरकार  के कार्यालय से होगा टैक्स  का प्रावधान

यह संस्थाएं अपने आप ही आत्मनिर्भर रहना चाहिए इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार  के कार्यालय से भी  टैक्स  का प्रावधान कर सकते हैं उन्होंने कहा कि जब तक वसूली की प्रक्रिया को प्रभावी नहीं बनाया जाएगा तब तक सक्षम नहीं बना जा सकता राज्य वित्त आयोग से क्या अपेक्षा रखते हैं इसका प्रस्ताव वे आयोग को भेज सकते हैं।