Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : सद्भावन-मिशन के तहत ट्रस्ट की ओर से सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन

image

Jun 7, 2018

ग्वालियर में देश प्रदेश में एकता एवं सद्भावना को लेकर एक सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन दस जून को संस्कृति गार्डन मेला के पीछे किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए  साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह ने कहा है कि आगामी दस जून को एकता और सदभावना का संदेश प्रदेश देश में जाए इसी सोच के साथ सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

एकता हमारे देश की विशेषता

एकता ही समाज व राष्ट्र की सच्ची शक्ति है विविधता में एकता यही हमारे देश की विशेषता रही है सामाजिक जीवन में विविधता में एकता को और मजबूत बनाना पड़ेगा क्योंकि सामाजिक समरसता से ही समाज का सर्वोपरि विकास संभव है उन्होंने कहा कि शांति एवं सदभावना के पथ पर ग्वालियर के विकास की गाड़ी गति पूर्वक आगे बढ़ रही है।

नकारात्मकता को पीछे छोड़कर सकारात्मकता के मार्ग पर आगे बढे

हमारा शहर और प्रदेश मजबूती के साथ आगे बढ़े यह हम सबकी जिम्मेदारी है नकारात्मकता को पीछे छोड़कर सकारात्मकता के मार्ग पर आगे बढऩे का यह उत्तम अवसर हमें मिला है इस जिम्मेदारी के साथ समाज की एकता और भी मजबूत बने भाई-चारा बढ़े इस शुभआशय से सद्भावना-मिशन के तहत ट्रस्ट की ओर सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।