Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : गणपति कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, 65 घण्टे में भी नहीं बुझा पाए आग

image

Dec 28, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर के गणपति कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग 65 घण्टे से अधिक वक्त गुजर जाने के बाद भी काबू में नहीं आ सकी है। वही आग ने उसी के पास बने दूसरे कोल्ड स्टोरेज को भी अपनी चपेट में ले लिया। यहां दूसरा कोल्ड स्टोरेज एक ही मालिक का बताया गया है। जिसमें रखा किराने का सामान भी जलकर राख हो गया। इस आग पर काबू पाने के लिए 258 के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के टैंकर के साथ साथ एयर फोर्स की फायर फाइटर गाड़िया लग चुकी है। लेकिन उसके बाबजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिसे बुझाने का प्रयाश अभी भी जारी है।

दअरसल पुरानी छावनी में मंगलवार सुबह अजय चौधरी के गणपति कोल्ड स्टोरेज में बिजली के खंभे से ट्रक के टकराने से गिरे बिजली के तार के कारण आग लग गई थी। स्टोर में किराना सामग्री सहित मिर्ची, लौंग व मेवा के लगभग 35 हजार बोरे रखे थे। नगर निगम दमकल ने स्टोरेज के एक हिस्से में रखे किराना व मेवे के बोरों कोे आग से बचा लिया गया है जबकि एक हिस्से में रखा किराना व मेवे के बोरे जल गए। वही निगम की दमकल द्वारा आग पर काबू न पाए जाने के कारण बीती शाम एयरफोर्स से मदद मांगी गई। एयरफोर्स के दमकल वाहन ने फोम फेंका था। इसके बाद आग मंद पड़ गई थी, लेकिन एयरफोर्स की दमकल रवाना होने के बाद अंदर ही अंदर आग फिर सुलग गई। बुधवार को दोपहर में कोल्ड स्टोरेज के अंदर किराना सामान व मावा जलने से धुएं के गुबार आसमान में उठने लगे। 

इसके बाद एयरफोर्स व बीएसएफ से फिर मदद मांगी गई जिस पर दोनों ही ओर से फोम की एक-एक दमकल मौके पर भेजी गई। वही आग से स्टोरेज में रखी मिर्ची जलने से धुएं(भंस) से पुरानी छावनी सहित क्षेत्र के गावों के ग्रामीण परेशान रहे। बुधवार को भी मिर्ची व मसाले के धुएं के कारण आसपास के गांवों के ग्रामीण पूरे दिन परेशान होते रहे। लेकिन इस आग ने गुरुवार की श्याम एक बार फिर से अपना आग का रूप धरण कर लिया और पास में बने एक और कोल्ड स्टोरेज को अपनी जपेट में ले लिया जिसे बुझाने के लिए दमखल कर्मियों को बड़ी मसकद करनी पड़ी यंहा दूसरा कोल्ड स्टोरेज भी गणपति कोल्ड स्टोरेज के मालिक का ही है। अभी तक 65 घंटे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वही इस आग में करोड़ो का समान जलकर राख हो चुका है। फायर ब्रिगेड की 258 के करीब पानी का टैंकर लग चुके है तो वही एयर फोर्स की फायर फाइटर पानी की 40 गाड़ियां लग चुकी है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है अब देखना ये है की कब तक दमखल कर्मी आग बुझा सकते है।