Loading...

ग्वालियर रोड एक्सीडेंट में पिछले 1 साल में 294 बेगुनाह लोगों की मौत

image

Jan 13, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर रोड एक्सीडेंट में लगातार इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। एक्सीडेंट में पिछले 365 दिनों में 294 बेगुनाहो लोगो की मौत हो चुकी है। जबकि डेढ़ हजार से अधिक लोग इन एक्सीडेंटओं में घायल हुए हैं। सड़क हादसों में मौत की बड़ी गिनती हाईवे से सटे इलाकों में हुई है। वही पुलिस इन हादसों की वजह बायपास हाईवे से आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) सही ना होना बता रहे हैं।

दरअसल हम आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे मैं पांच रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट सामने आ रही है। जिसमें हर दिन एक मौत दर्ज की जाती है। शहर की सड़कों की हालत पिछले 2 साल में बद से बदतर हुई है। ज्यादातर हादसो में बड़े वाहनो ने राहगीरों को कुचला है। दरअसल शहर के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही की वजह बाईपास हाईवे का आरओबी पुल चटकने से इसलिए यहांं से हैवी वाहनों नहीं गुजरनेे दिया जा रहा है। आरओबी पुल में पिछले 2 साल पहले दरारे देखी गई थी। तभी से एतिहात के तौर पर वन वे का ट्रैफिक रोककर उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी ओर स्लैब चटक जाने के कारण उन्हें भी बदला जा रहा है। जिस कारण दोनो तरफ के यातायात को बंद करना पड़ा है इसलिए मुरैना और भिंड से आने वाला ट्रैफिक पुरानी छावनी और महाराजपुरा से शहर में होकर निकल रहा है। जिसकी वजह सेेे पिछले 2 सालो सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या, जख्मी होने वाले रोड एक्सीडेंट की गिनती सहित चोटिल होने वालो की गिनती में इजाफा हुआ है कई घटनाओं में इसकी वजह अनकंट्रोल ड्राइविंग भी है देहात की तुलना में शहर की सड़कों पर एक्सीडेंट ज्यादा हुए हैं। इन एक्सीडेटो मारने वाले लोगो के परिजन आक्रोश में चक्का जाम भी कर देते है जिसकी के कारण कई घंटो तक जाम लगा रहता है और आने जाने वाले लोगो को परेसानी का सामना करना पड़ता है। वही इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कई बड़े बड़े दावे कर रही है। लेकिन तब भी हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है।

वही 2018 के आंकड़ों की बात करें तो शहर के सटे इलाकों में पुरानी छावनी महाराजपुरा हजीरा और गिरवाई रोड है। जिनमें कुल एक्सीडेंट और घायल मरने वालों की संख्या यह है।

2018 के कुल एक्सीडेंट

महाराजपुरा- 78 एक्सीडेंट- 19 म्रतक  - 69 घायल

पुरानी छावनी- 54 एक्सीडेंट- 16 म्रतक- 43 घायल

हजीरा- 73 एक्सीडेंट- म्रतक 07- 84 घायल

गिरवाई- 09 एक्सीडेंट- 02 म्रतक- 09 घायल

लेकिन हम साल 2014 से लेकर 2018 के आंकड़ों की बात करें तो दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी के साथ साथ इन में मरने वालों की संख्या बढ़ी है साथ ही इसमें घायल होने वालों की संख्या भी आसमान छू रही है आंकड़ों के मुताबिक।

:- 2014 में कुल दुर्घटनाएं--- 2052
   मारने वाले---242
   घायल---1545
   मामूली चोटिल---135

:- 2015 में कुल दुर्घटनाएं--- 2167
   मारने वाले--- 273
   घायल---1625
   मामूली चोटिल--118

:- 2016 में कुल दुर्घटनाएं--- 1993
   मारने वाले--- 244
   घायल--- 1532
   मामूली चोटिल-- 067

:- 2017 में कुल दुर्घटनाएं--- 2156
   मारने वाले--- 317
   घायल--- 1776
   मामूली चोटिल-- 024

:- 2018 में कुल दुर्घटनाएं--- 2014
   मारने वाले--- 294
   घायल--- 1617
   मामूली चोटिल-- 43

रवि तिवारी-स्थानीय निवासी के मुताबिक हाईवे का पुल खराब होने से हेवी ट्रेफिक के बाद अंदर से गुजर रहे हैं जिसकी वजह से कई घटनाएं हो रही है पुलिस इस होर ध्यान नहीं दे रही है। जिस से मरने वालों की घटनाएं बढ़ी है अभी कुछ ही दिन पहले एक घटना हुई थी इसमें कुछ लोग मरे थे यह लापरवाही है।