Loading...
अभी-अभी:

पृथ्वीपुरः कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में छात्राओं का हँगामा, वार्डन पर लगाया मारपीट का आरोप 

image

Dec 16, 2019

हेमन्त वर्मा - पृथ्वीपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में उस वक्त हंगामा हो गया, जब वार्डन सुधा तिवारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तकरीबन आधा सैकड़ा छात्राएं सड़कों पर आ गई। छात्राओं का आरोप है कि वार्डन सुधा तिवारी ने उनके साथ मारपीट की है। गौरतलब है कि बीते 13 दिसम्बर को ही सुधा तिवारी ने वार्डन पद पर रंजना त्रिपाठी की जगह जॉइन किया था। छात्राओं के हंगामे के बाद पृथ्वीपुर नायब तहसीलदार मौके पर पहुँच कर पूरे मामले की जांच की बात कर रहे हैं। उनकी माने तो दोनों पक्षों से बातचीत व मामले की जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

वार्डन का कहना है उन्हें जबरन फंसाया जा रहा

पृथ्वीपुर के बालिका छात्रावास के बाहर रोती बिलखती छात्रायें अपने छात्रावास की वार्डन सुधा तिवारी पर मारपीट का आरोप लगा रही हैं। छात्राओं का कहना है कि वार्डन ने उनके साथ इतनी मारपीट की है, जिससे कई छात्राओं को गम्भीर चोटे आई हैं। जिसके बाद उनके द्वारा सड़कों पर उतरकर वार्डन का विरोध किया गया। वहीं पुलिस थाने जाकर भी इस पूरे मामले की शिकायत की है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर वार्डन सुधा तिवारी का कहना है कि उन पर लगाये जा रहे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं, उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है। छात्राओं के हंगामें के बाद छात्रावास पहुँचे। पृथ्वीपुर नायब तहसीलदार की माने तो मामले की जांच की जा रही है। अभी एक पक्ष का बयान दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष से बातचीत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है इस पूरे मामले में एक तरफ छात्राओं के आरोप हैं, दूसरी तरफ वार्डन को खुद को वेवजह फ़साने के दावे। इन सबके बीच अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ही प्रशासन यह तय कर पाएगा कि किसकी साजिश है और कौन सच बोल रहा है।