Loading...
अभी-अभी:

महाकाल बाबा का हनुमान अवतार, साल में सिर्फ एक बार ही होते हैं दर्शन

image

Apr 23, 2024

HANUMAN JAYANTI : महाकाल बाबा का हनुमान अवतार, साल में सिर्फ एक बार ही होते हैं दर्शन

हनुमान जयंती की धूम पूरे भारत में दिखाई दे रही है, सुबह से ही बजरंग बली के मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर भगवान महाबली का जन्म हुआ था, इसलिए आज के दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है,

बजरंगबली के रुप में बाबा महाकाल

उज्जैन के महाकाल में आज बजरंगबली की छवि देखने को मिली, महाकाल बाबा की भस्मारती के बाद उनका शृंगार मेवे से किया गया, बाबा महाकाल को आज पवन पुत्र का रूप दिया गया और बाबा का यह रुप बेहद ही आकर्षक हैं, भोग आरती, प्रातःकालीन आरती, संध्याकालीन आरती और शयन आरती में भी बाबा महाकाल में बजरंगबली की यह छवि देखने को मिलेगी, बाबा महाकालेश्वर को खास मौके पर अलग-अलग रुपों में सजाने की परंपरा रही है, यही करण हैं की हनुमान जन्मोत्सव के इस शुभ अवसर पर बाबा महाकाल को बजरंगबली के रुप में सजाया गया है.

Report By:
Author
Swaraj