Loading...
अभी-अभी:

अचानक मौसम ने करवट बदली जमकर के पड़े ओले, किसान परेशान

image

Mar 13, 2020

सीधीः शहर में तकरीबन रात 11:30 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और पानी के साथ शिव के बराबर के ओले गिरने लगे लोगों ने समझा कि बाहर आतिशबाजी हो रही है लेकिन  जब बाहर निकल कर देखा तो सेब के आकार के ओले गिर रहे थे, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। खेत पर लगी फसलें तबाह हो गई।

प्रकृति का विकराल रूप देखकर वह डर गए लोग

सीधी में आज प्रकृति का विकराल रूप देखने को मिला जब रात तकरीबन 11:30 बजे अचानक आसमान से बड़े-बड़े ओले बरसना शुरू हो गए। लोगों ने समझा कि आतिशबाजी हो रही है लेकिन जब तक समझ पाते तब तक बाहर निकल कर देखा तो सेव फल के आकार के ओले बाहर गिर रहे थे, जिसके गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। लोगों का कहना है कि प्रकृति का विकराल रूप देखकर वह डर गए कि अचानक आसमान से इतने बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। यही पत्थर यदि 2 घंटे पहले शहर में गिरते काफी जनहानि हो सकती थी।