Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में पानी के लिए मची हाय तोबा

image

May 10, 2018

प्रदेश के कई इलाको में पानी की किल्ल्त बनी हुई है वही इंदौर के कई क्षेत्रों में पानी की किल्ल्त लगातार सामने आ रही है चाहे इंदौर के बागड़दा रोड के मामला हो या फिर भवरकुआं क्षेत्र  का मामला हो सभी दूर पानी को लेकर रहवासियों में काफी आक्रोश वही निगम के जिम्मेदार लगातार पानी पहुंचाने की बात कह रहे है लेकिन स्वराज की पड़ताल में ऐसी जगह भी कैद हुई जहा पर पानी की सबसे जयदा आवश्यकता है लेकिन  उन्हें भी टेंकरो के साथ ही अन्य व्यवस्थाओ  पर निर्धर रहना पड़ता है।

जी हां  मामला सामने आया इंदौर के जिला अस्पताल का जब जिला अस्पताल का स्वराज एक्सप्रेस ने मुआयना किया तो  सबसे पहले जिला अस्पताल में जो पिने की पानी की   व्यवस्था होती  है वह कहि  पर भी नजर नहीं आई जब जिला अपस्ताल की कैजुल्टी में गए तो वहां पर एक वाटर कूलर रखा हुआ था लेकिन उसमे पानी नहीं था वही जब जिला अस्पताल के लेबर रूम का निरीक्षण किया था वहा पर भी एक वाटर कूलर रखा हुआ था लेकिन उसमे भी पानी नहीं आ  रहा था वही यदि बाथरूम  की बात करे तो उनमे सिर्फ नल लगे गए है वहां पर भी पानी की काफी समस्या है।

यदि हम पुरे जिला अस्पताल की बात करे तो सभी दूर पानी की किल्ल्त साफ़ तोर पर देखि जा सकती है साथ ही जिला अपस्ताल पशिचम क्षेत्र के सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां पर इलाज करवाने के लिए आसपास के कई मरीज रोजना आते है लेकिन इलाज में तो यहां की हालत खराब है ही वही अब यहां इलाज करवाने आने वाले मरीजों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है वही जिस भी मरीज को पानी की आवश्यकता लगती है उन्हें जिला अपस्ताल के बाहर बनी  होटल और संसधनाओ पर निर्धर रहना पड़ता है वही कुछ मरीजों का कहना था कि  वह पानी की समस्याओ को लेकर कई बार जिला अस्पताल के जिम्मेदारों को भी कह चुके है लेकिन अभी तक कोई व्वयस्था नहीं हो पाई है वही पिने के पानी के लिए भी जिला अस्पताल के बाहर बने होटल और पेट्रोल पम्प पर निर्भर रहना पड़ता है।