Loading...
अभी-अभी:

पूर्व पीएम के निधन को लेकर उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में शुक्रवार को अवकाश घोषित

image

Aug 17, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन को लेकर उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में छुट्टी को लेकर शुक्रवार सुबह तक असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि सरकार ने शुक्रवार को अवकाश घोषित किया था लेकिन हाईकोर्ट की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश अधीनस्थ न्यायालयों को नहीं मिला था क्योंकि अटल जी का गुरुवार को निधन शाम को 5 बजकर 5 मिनिट पर हुआ था उस समय तक कोर्ट की कार्रवाई थम चुकी थी। 

लिहाजा अभिभाषकों में गुरुवार शाम से ही सरकार की घोषणा के बाद असमंजस की स्थिति थी इसके लिए ग्वालियर बेंच ने मुख्य बेंच को फैक्स कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने का निवेदन किया गया। ऐसे में उन्हें बताया गया कि शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे फुल कोर्ट मीटिंग रखी गई है जिसमें छुट्टी को लेकर फैसला किया जाएगा। मीटिंग के बाद मुख्य बेंच यानी जबलपुर में छुट्टी को लेकर अपनी सहमति दे दी।  

इसके बाद मध्यप्रदेश के तीनों उच्च न्यायालय  और उनके अधीन आने वाले अधीनस्थ न्यायालयों में शुक्रवार का अवकाश घोषित किया गया है अभी अटल जी को पंचतत्व में विलीन नहीं किया गया है इसलिए अब सोमवार को हाईकोर्ट में दोपहर 1:30 बजे और अधीनस्थ न्यायालयों में 2:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।