Loading...
अभी-अभी:

प्रत्येक आवासहीन को वर्ष 2022 तक मिलेगा आवास: वित्त मंत्री मलैया

image

Mar 29, 2018

वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के प्रत्येक आवासहीन को वर्ष 2022 तक आवास मिलेगा। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये भी कहा। मलैया कल दमोह जिले के ग्राम खैजरा और तिदौंनी में लगभग 40 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यों की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री मलैया ने कहा कि प्रदेश में निर्धन वर्ग के लोगों को एक रुपये प्रति किलो की दर पर गेहूँ और चावल उपलब्ध करवाया जा रहा किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। मलैया ने समारोह में सामुदायिक भवन और खेल मैदान का भूमि-पूजन और निर्मल नीर का लोकार्पण किया। उन्होंने 2 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास सौंपे। वित्त मंत्री ने दमोह में रेलवे ओवर-ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि‍ ब्रिज का लोकार्पण 30 अप्रैल को किया जायेगा। इसके बाद उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला की छात्राओं को साइकिल भी वितरित की।
वित्त मंत्री मलैया ने दमोह कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी गर्मी के मौसम में नागरिकों को पानी की समस्या न हो, इसके ठोस इंतजाम किये जायें। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना में निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा की। बैठक में वित्त मंत्री को जिले में 10 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर शुरू हो रही गेहूँ खरीदी व्यवस्था की जानकारी दी गई। मलैया ने जिले में उपार्जित गेहूँ के भण्डारण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।