Loading...
अभी-अभी:

BHOPAL NEWS: अंतरराष्ट्रीय उड़नों की बाधा दूर, अब मिला कस्टम दर्जा

image

Mar 13, 2024

BHOPAL NEWS: एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने आखिर कस्टम ग्रेड प्रदान कर दिया है। एयरपोर्ट को दो माह पहले ही इमीग्रेशन क्लीयरेंस दर्जा दिया गया था। भोपाल एयरपोर्ट इसी के साथ अब इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इंडिगो एयरलाइंस दुबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरु करने सर्वे भी करवा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी इसके लिए वर्तमान लाउंज के एक हिस्से में इंटरनेशनल विंग बना रही है। यहां तीन इमिग्रेशन काउंटर खुलेंगे। इसके बाद कस्टम विभाग ग्रीन और रेड चैनल बनाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने-जाने वाले यात्रियों और उनके सामानों की जांच की जा सकेगी।  इंदौर के बाद यह प्रदेश का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा।

 ब्यूरो की टीम ने किया एयरपोर्ट का दौरा

इंटरनेशनल विंग बनाने के लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की अनुमति लेना जरूरी थी। ब्यूरो की एक टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर यहां अलग इंटरनेशनल विंग बनाने की सहमति दे दी है। राजा भोज एयरपोर्ट का निर्माण सन 2011 में इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप ही किया गया था. पूर्व में छोड़ी गई थी जगह एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के अनुसार जगह छोड़ी गई थी, लेकिन उस समय इंटरनेशनल दर्जा नहीं मिल सका था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों भोपाल प्रवास के दौरान सेंट्रल जोनल काउंसिल की 23वीं बैठक में भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का बनाने पर जोर दिया था।

एक्स-रे मशीनें लगेंगी इमिग्रेशन काउंटर के लिए जगह आरक्षित कर ली गई है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय की इमिग्रेशन सेक्शन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक टीम की सहमति से कस्टम चैक पोस्ट के लिए भी जगह का प्रावधान कर लिया गया। कस्टम विभाग यहां ग्रीन एवं रेड चैनल बनाएगा। बैगेज एवं बॉडी एक्स-रे मशीनें स्थापित करने का प्रस्ताव है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA