Loading...
अभी-अभी:

आइडिया ने नियम विरूद्ध तरीके से की खुदाई , खुदाई के लिए नहीं अपनाए मापदंड

image

Dec 8, 2016

भोपाल। अशोकनगर से आरोन के बीच कुछ दिन पहले ही बनी करोडों की सड़क खराब हो गयी।  जानकारी के मुताबिक सड़क को टेलीकॉम आइडिया कंपनी ने अपनी ओएफसी लाइन डालने के लिए खोदकर खराब कर दिया। हालत यह है कि जिस सड़क का उपयोग कर लोग आसानी से अशोकनगर से आरोन तक पहुंच पाते थे। आज उस सड़क से गुजरने के दौरान लोगों को हमेशा दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। क्योंकि आइडिया कंपनी द्वारा ओएफसी लाइन डालने के लिए की गई खुदाई के बाद निकली मिट्टी को सीधे सड़क पर ही डाल दिया है, जिसके चलते लोग मिट्टी पर फिसलकर गिर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आइडिया कंपनी ने अपनी ओएफसी लाइन डालने के लिए पहले से बिछी बीएसएनएल की लाइन को भी डेमेज कर दिया गया है। इससे क्षेत्र में कई स्थानों पर मोबाइल व दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

कंपनी ने लाइन खुदाई के लिए नहीं अपनाए मापदंड । आरोन रोड पर बिछाई जा रही है आप्टिकल फाइबर लाइन

                                      इन दिनों अशोकनगर जिला मुख्यालय से आरोन के बीच आइडिया कंपनी ओएफसी लाइन डालने का काम कर रही है । पीडब्ल्यूडी से आइडिया ने लाइन खुदाई के लिए अनुमति मांगी थी। पीडब्ल्यूडी कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने कंपनी को स़डक के बीच से दस मीटर की दूरी और अधिकतम 25 मीटर की दूरी पर खुदाई कर ओएफसी लाइन डालने की अनुमति दी है। लेकिन कंपनी आठ मीटर की दूरी पर ही सीधे पटरियों पर ही खुदाई कर रही है। इसके चलते स़डक से गुजरने वाले आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग स़डक पर फैली मिट्टी के कारण उस पर फिसल कर गिर रहे हैं। आइडिया कंपनी ने स़डक किनारे पटरियों को पूरा खोद दिया है और स़डक तक मिट्टी डाल दी है। जिससे लोगो को निकलने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खुदाई के कारण सड़क पर फैली मिट्टी से वाहनों को निलकने में भी काफी परेशानी हो रही है ।  यदि जल्द ही काम पूरा नहीं किया गया तो यह किसी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकती है ।

तय मापदंडों के अनुसार कार्य किया जा रहा है। - आइडिया कंपनी