Loading...
अभी-अभी:

सी सी रोड के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी, दलितों के साथ मुहदेखा व्यवहार

image

Jul 2, 2018

सरकार जैसे जैसे रोज नए वादे लेकर सामने आ रही है वहीं कुछ जन प्रतिनिधि सरकार पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं मामला दबोह क्षेत्र के ग्राम बागपुरा का है जहां पर गांव में 4.5 लाख की लागत से बन रही सी सी निर्माण कार्य में सरपँच की मनमानी के चलते सीसी निर्माण में गुणवत्ता के मानकों को अनदेखा करते हुए घटिया मटेरियल का उपयोग कर सीसी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

स्टूमेंट के हिसाब से सड़क 1 फुट ऊंची डाली जानी है परंतु दबंग सरपँच की मनमानी की चलते सड़क को मिट्टी के ऊपर डाला जा रहा है वो भी केवल दो इंजी जिसमे रेत के साथ साथ भारी मात्रा में मिट्टी मिलाई जा रही है साथ में गांव में सड़क निर्माण का यह कार्य तब चालू किया जाता है जब पूरा गांव नींद में सो चुका होता है।

जिसका गाँव वालों ने विरोध भी किया इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरपँच द्वारा सरकार को लंबी चपत लगाई जा रही है साथ ही यहां बता दें कि बागपुरा दलितों का गाँव है जिसकी वजह से सरपँच की मनमानी के चलते दलितों के साथ मुह देखा व्यवहार किया जा रहा है जिसके चलते ग्रामवासियो ने भिंड कलेक्टर से मौके की जांच कर सरपँच पर कार्यवाही करने की मांग की है।