Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः डेढ़ लाख कीमत का अवैध कोयला ट्रक सहित जब्त, ड्राइवर हुआ मौके से फरार

image

Jul 17, 2019

इऱफान खान- शहड़ोल जिले के अमलाई थाना इलाके में बटुरा के पास पुलिस ने मंगलवार को देर रात अवैध रूप से कोयला उत्खनन करते हुए एक ट्रक को रंगे हाथ पकड़ा है। जब्त किये गये कोयले की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं मौके पर पुलिस को देख ट्रक का ड्राईवर फरार हो गया, जबकि ट्रक का हेल्पर पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।  

बटुरा क्षेत्र के ऊपरी सतह में ही कोयला मिल जाने से अवैध कोयले के कारोबारी सक्रिय

जिले में अवैध रूप से कोयले का उत्खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोन नदी से लगा बटुरा क्षेत्र के ऊपरी सतह में ही कोयला निकल जाता है। ऊपरी सतह पर कोयला मिलने से इस इलाके में अवैध कोयले के कारोबारी जम कर सक्रिय है। इतना ही नहीं, इस इलाके में कई ऐसे छोटी- छोटी सुरंगे हैं जिनसे अवैध उत्खनन लगातार जारी रहता है। मंगलवार को देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अवैध कोयला एक ट्रक में लोड़ किया जा रहा है। जिसके बाद मौके पर दल बल के साथ पुलिस पहुंची। पुलिस को मौके पर देख ट्रक ड्राईवर सहित कोयला लोड कर रहे लोग फरार हो गये। वहीं  ट्रक का हेल्पर पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने बताया कि कोयला लगभग पच्चीस टन है, जिसकी बाजार कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये होगी। ट्रक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी प्रेमचंद जयसवाल का है।