Loading...
अभी-अभी:

नीमचः अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही, 1 क्विंटल 26 किलो डोडाचुरा बरामद

image

Dec 9, 2019

विकास राव शिंडे - अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नीमच सिटी पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 2 बड़ी कार्यवाही की है। पहली कार्यवाही में एक ट्रेक्स तूफान से 1 क्विंटल डोडाचुरा एवं दूसरी कार्यवाही में एक ट्रैक्टर से 1 क्विंटल 26 किलो डोडाचुरा बरामद किया है। नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 6 दिसम्बर की रात्रि को  नीमच सिटी पुलिस ने जवासा भादवामाता रोड़ पर नाका बंदी कर एक ट्रेक्स तूफान को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पुलिस को देख दहशत में आ गये और वाहन तेज गति से चलाकर फ़िल्मी इस्टाइल में वहा से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और अपने वाहन से आरोपियों की तूफान गाड़ी को रोकने के लिए टक्कर मारी, जिससे आरोपी सवार तूफान गाड़ी का टायर निकल गया। वाहन रुकने के बाद दोनों आरोपी रात्रि में अँधेरे के कारण पुलिस को देसी कट्टा दिखा कर वहां से फ़रार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त  कर उसमें से 1 क्विंटल डोडाचुरा बरामद किया।

ट्रैक्टर में भूसे के नीचे डोडा चुरा भर कर ले जारा था आरोपी

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है। आरोपी उचेड़ और बसेड़ी भाटी के थे।  दोनों के खिलाफ अपराध कायम कर किया गया है। दोनों की तलाश जारी है। वहीं दूसरी कार्यवाही रविवार को सुबह पीजी कोलेज के सामने की गयी। जहां एक ट्रैक्टर से एक क्विंटल 26 किलो डोडा चुरा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घनश्याम माली निवासी सेमली स्तमुरार ट्रैक्टर में भूसे के नीचे डोडा चुरा भर कर ले जारा था। मुखबिर की सूचना पर पीजी कोलेज के यहां नाकाबंदी कर ट्रैक्टर की तलाशी के बाद डोडाचुरा बरामद किया गया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि केसुन्दा निवासी कैलाश बैरागी ट्रैक्टर की पायलेटिंग कर रहा था। उस पर भी अपराध कायम कर लिया गया है। उसे भी पुलिस जल्द धरदबोचेगी।