Loading...
अभी-अभी:

भ्रूण लिंग परीक्षण रैकेट मामले में अभी तक मुख्य आरेपी पर नही की गई एफआईआर

image

Jun 15, 2018

ग्वालियर के त्यागी नगर काशीपुरा में 10 दिन पहले पकड़े गए भ्रूण लिंग परीक्षण रैकेट मामले में राजस्थान की पीसीपीएंडडीटी सेल की टीम अभी तक परीक्षण करने वाले मुख्य आरेपी पर एफआईआर तक नही हो सकी है राजस्थान टीम के द्वारा आरोपी को ना पकड़े जाने की प्रमुख वजह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तालमेल की कमी सामने आई है।

हालांकि अभी कुछ दलालों पर मामला दर्ज किया गया है पूरा मामला 4-5 जून की रात का है जब राजस्थान की टीम ने त्यागी नगर के काशीपुरा से भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहे रैकेट को एक डमी महिला के माध्यम से पकड़ा था जिसमें 2 दलाल मदन मोहन और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था वही राजस्थान टीम इस रैकेट के दो आरोपी अशोक शर्मा और कपिल पांडे को नही पकड़ सकी है और ना ही दोनो का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

जिससे ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि तालमेल ना होने का फायदा आरोपी उठा रहे है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं की राजस्थान टीम का पूरा सहयोग किया जा रहा है लगातार कार्रवाई की जा रही है और जो लोग पकड़े हैं उन से प्राप्त जानकारियों से जल्द ही आरोपीयो को पकड़ा जाएगा।