Loading...
अभी-अभी:

कतर दोहा में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने इमरती देवी से की शव को भारत लाने की मांग

image

Jan 4, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर की रहने वाली एक महिला की कतर दोहा देश में संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी से मृतका के शव को भारत लाने की मांग की है साथ ही मृतका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप भी लगाया है घटना से जुड़ा हुआ एक ऑडियो भी सामने आया है,जिसमे मृतका मौत के चंद मिनटों पहले अपने आपको बचाने की गुहार लगा रही थी।

मौत के सात दिन बाद भी नहीं मिला शव

दरअसल शहर की ही रहने वाली मृतका ममता बघेल की शादी  छतरपुर के रहने वाले रावेंद्र बघेल के साथ 2015 में हुई थी रावेंद्र बघेल कतर दोहा देश के किसी एयरवेज कंपनी में काम करता है और मृतका ममता बघेल भी अपने पति राघवेंद्र के साथ दोहा देश के कतर में रहती थी। 27 दिसम्बर 2018 को कतर दोहा देश में संदिग्ध परिस्थितियों में ममता बघेल की मौत हुई गई थी मृतक महिला के पति ने ही उसकी मौत की जानकारी परिजनों को दी थी लेकिन मौत के 7 दिन के बाद भी अभी तक मृतक महिला ममता बघेल का शव उसके परिजनों को नहीं मिल सका है।

इमरती देवी ने दिया उचित जांच का आश्वासन

परिजनों ने विदेश मंत्रालय दिल्ली से लेकर कई जगह ममता के शव को भारत लाने की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक मृतका के शव को नहीं लाया जा सका है ऐसे में मृतका के परिजनों ने प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी से जल्द महिला के शव को दिलाने की गुहार लगाई है साथ ही मृतिका के पति पर उसे जान से मारने का आरोप लगाया है प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने जल्द ही इस मामले को ऊंचे स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन मृतका के परिजनों को दिया है।