Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधित 91 FIR की दर्ज

image

Oct 18, 2018

शिव गुप्ता - विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  लगातार जिला निर्वाचन आयोग कार्यवाही कर रहा है। अभी तक आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिला निर्वाचन ने पूरे जिले में चुनाव से संबंधित 91 एफआईआर दर्ज की है जिसमे 75 से ज्यादा आबकारी और संपत्ति विरूपण को लेकर की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर छवि भारद्वाज की माने तो आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है।

बता दें कि अभी तक बरगी विधानसभा में सबसे ज्यादा अचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सामने आई है जो कि अलग-अलग मामलों की है। जबकि पाटन और सिहोरा में सबसे कम शिकायत जिला निर्वाचन आयोग को मिली है। कलेक्टर छवि भारद्वाज ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वो अपने-अपने अनुभाग में नजर रखे और आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सतत् कार्यवाही भी करते रहे।