Loading...
अभी-अभी:

फैक्ट्री में 24 ठेका कर्मचारियों की जन्म तारीख एक जैसी, सुरक्षा विभाग की जांच जारी

image

Mar 30, 2018

केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान आर्डनैंस फैक्ट्री खमरिया में सुरक्षा विभाग ने औचक जांच में पाया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो कि ठेके में काम किया करते थे उनमें 25 में से 24 ठेका कर्मचारियों की जन्म तारीख एक जैसी पाई गई है सुरक्षा विभाग के इस खुलासे के बाद से फैक्ट्री मे हड़कंप मच गया है पश्चिम बंगाल के इन श्रमिकों की पुलिस वैरीफिकेशन रिपोर्ट में जन्म की तारीख एक जनवरी लिखी गई है। हालांकि सभी के वर्ष जरुर अलग-अलग हैं। संदेह के आधार पर सुरक्षा विभाग ने दस्तावेजो को जब्त कर जाँच शुरु कर दी है। ठेका कर्मचारी फैक्ट्री मे चल रहे भवन निर्माण काम में लगे हुए है 

सूत्रो के मुताबिक कर्मचारियों का आधार कार्ड भी फर्जी होने की फैक्ट्री प्रबंधन ने आंशका जताई है जिसके बाद से सभी कर्मचारियों के प्रवेश पर सीएम ने रोक लगा दी है वही इंटेलीजेंस को भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी जा रही है ठेका श्रमिको को लेकर शक जताया जा रहा है कि ये बांग्लादेशी है और पश्चिम बंगाल के रास्ते से होते हुए यहाँ तक पहुँचे है फिलहाल सुरक्षा विभाग के इस खुलासे के बाद से हरकत मे आए फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी स्तर से जाँच शुरु कर दी है। 

दरअसल फैक्ट्री में सैकड़ों ठेका श्रमिक हैं, फैक्ट्री के सुरक्षा विभाग को जानकारी मिली कि कुछ ठेका श्रमिक गलत दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। इसलिए सुरक्षा विभाग की टीम ने कुछ ठेकेदारों के श्रमिकों के पीवीआर सहित अन्ये दस्तावेज जब्त किए गए। ओएफके सुरक्षा विभाग के जेडब्ल्यूएम के मुताबिक सत्यप्रकाश नाम के ठेकेदारों के 25 श्रमिकों के पीवीआर रिकॉर्ड की जांच की गई। इनमें से 24 के नाम के सामने जन्मतिथि एक जनवरी लिखी थी। इसे संदेहास्पद मानते हुए रिपोर्ट महाप्रबंधक को भेजी गई है।