Loading...
अभी-अभी:

पसौद में अवैध रेत खनन, निकल रहे हैं मानव कंकाल

image

Mar 30, 2018

फिंगेश्वर विकाश खण्ड के गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत पसौद में सूखा नदी से धडल्ले से अवैध रेत खनन कर महासमुंद जिले में परिवहन किया जा रहा है, ग्रामीणों ने बताया की अवैध रेत खनन का बड़ा कारोबार विगत तीन वर्षो से चल रहा है, जिसकी कई बार शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच व खनिज विभाग के अधिकारियों को की गई गई बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नही होने से अवैध रेत खनन करने वालो के हौसले बुलंद है।

बता दें कि रेत माफियाओं की दबंगई के चलते नदी तट क्षेत्र में बड़े बड़े गड्डे हो रहे है जिससे बरसात के दिनों में नदी में बाड आने से नदी का भाव परिवर्तित हो कर गाँव में प्रवेश करने को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं रात दिन 24 घंटे बिना रोक टोक के अवैध रेत परिवहन होने से समीप लगे कृषि योग्य भूमि रेत के बालुओं के पटने से कृषको की माथे में चिंता की लकीर छाने लगी है।

बड़ी हैरानी की बात है कि अब रेत खनन से मानव कंकाल निकल रहे है क्यों की जिस जगह से रेत माफिया रेत निकाल रहे है ठीक वहीं ग्रामवासियों का शमशान घाट है, जिसके कारण रेत खनन करने से अब मानव कंकाल निकल रहे है, ग्रामीणों ने बताया की यह सब ग्राम पंचायत सरपंच बलराम ध्रुव व सचिव शेष नारायण निर्मलकर के संलिप्तता व मौन स्वीकृति के
चलते हुआ है इन्हीं के कारण अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है साथ ही ठोस कार्यवाही नही होने पर आन्दोलन करने का आगाज भी कर दिया है।