Loading...
अभी-अभी:

डबराः टायर में हवा भतरे समय कम्प्रेशर के फटने से हुई मजदूर की मौत

image

May 27, 2019

सतीश दुबे- डबरा में भीड़-भाड़ वाले इलाके बस स्टैंड स्थित पंचर की दुकान में टायर में हवा भतरे समय कम्प्रेशर फट गया। जिससे टायर में हवा भर रहे मजदूर भगवानदास बाथम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि हवा भर रहे मजदूर के शरीर के अंगों के चिथड़े उड़ गए और 100 फिट के दायरे में जा गिरे। जिन्हें मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों की सहायता से उठवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सबसे बड़ी बात ये रही कि रविवार का दिन था इसलिए लगभग आसपास की दुकान बंद थी और ज्यादा लोग नहीं थे। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। फिलहाल रामदास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कम्प्रेशर में हवा बताने वाला बॉल नहीं था

आस पड़ोस में दुकान चला रहे लोगों का कहना है कि भगवान दास जो हवा भरने वाला कम्प्रेशर चला रहा था उसमें पर्याप्त मात्रा में हवा बताने वाला एक बाल होता है जिससे पता चलता था कि कम्प्रेशर में पर्याप्त मात्रा में हवा भरी हुई है। लेकिन भगवान दास बाथम के कम्प्रेशर में वो बाल नहीं लगा हुआ था। कई बार हम लोगों ने उसे बोला भी था कि गर्मी बहुत पड़ रही है। ये बाल कम्प्रेशर में लगवा ले, वरना कोई बड़ी घटना हो जाएगी, पर भगवान दास लगवा लूंगा कहकर हर बार बात को टालता रहा। जिसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ा।