Loading...
अभी-अभी:

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 39वीं अखिल भारतीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

image

Jan 19, 2020

भोपाल : निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में स्व. अमर सिंह राठौर की स्मृति में 39वीं अखिल भारतीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पशुपालन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव और वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र राठौर कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में देश की 11 टीमें ले रहीं भाग
इस तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतियोगिता में देश की 11 टीमें भाग ले रही हैं। शुभारंभ मैच थल सेना की सिग्नल कोर हिसार और साई प्रशिक्षण केन्द्र रायबरेली के बीच हुआ। इस अवसर पर पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया को सम्मानित किया गया।

टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में खुलेंगे दो-दो पशु चिकित्सालय
पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव ने इस अवसर पर बताया कि टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में दो-दो पशु चिकित्सालय खोले जायेंगे। उन्होंने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की माँग पर निवाड़ी जिले में अगले चरण में 10 आधुनिक गौ-शालाओं का निर्माण कराने की घोषणा की।