Loading...
अभी-अभी:

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ...

image

Dec 19, 2019

अरविंद चौहान : अंतरराष्ट्रीय मेले का शुभारंभ करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि यह मेला उन वनवासियों के लिए है जो दूरदराज क्षेत्र में रहते हैं और उन्हें इन दुर्लभ जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी नहीं है और उनका मूल्य  नहीं मिल पाता है सरकार उन्हे उनका बजिब  दाम दिलाने का काम कर रही है

वन मेले की शुभारंभ पर जनसंपर्क मंत्री पीके शर्मा ने कहा की मध्य प्रदेश देश का ऐसा एकमात्र प्रदेश है जहां सबसे ज्यादा जंगल है और जड़ी बूटियां पाई जाती है बचपन में दादी और नानी के नुक्से जड़ी बूटियों से ही बनते  थे।  इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आरिफ  अकील ने मेले में आए वैधो से  अपील की है कि वह भोपाल गैस कांड  के पीड़ित लोगों के लिए ऐसी हर्बल दवाई बनाएं जिनसे उनकी विकलांगता दूर हो सके 

अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में वनोपज संघ के प्रबंध निदेशक एसके मंडल ने बताया मेला खत्म होने के बाद क्रेता और विक्रेताओं के बीच में एमओयू साइन किया जाएगा जिससे छोटे और कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिल सके साथ में हर्बल दवाइयों के निर्माताओं को भी यह मेला एक प्लेटफार्म देने का काम करेगा।