Loading...
अभी-अभी:

कम्पनी में हुआ हादसा, मजदूर ने गंवाई अपनी आंखे!

image

Mar 18, 2018

पीथमपुर की महाले मैग्मा कंपनी के एक श्रमिक ने अपनी दोनों आँखे गंवा दी, हादसा उस वक्त हुआ जब पूनम बघेल नामक युवक, कम्पनी की भट्टी में काम कर रहा था तभी अचानक भट्टी से पिघलता हुआ गर्म लोहा सीधी आँखों में चला गया, जिसके कारण उसकी दोनों आँखे पूरी तरह से झुलस गई और दोनों आंखों की रौशनी चली गई। श्रमिक का आरोप है कि कम्पनी की लापरवाही के कारण यहाँ हादसा हुआ, सुरक्षा के कोई उपकरण नही दिये गए, पुलिस ने कम्पनी के ख़िलाफ़ श्रमिक के बयान पर मुकद्मा दर्ज कर लिया है। 

बता दें कि मैग्मा फैक्ट्री में ऑटोमोबाइल कंपनियों के स्पेयर पार्ट्स बनाएं जाते हैं, पीथमपुर में महालय मैग्मा कंपनी की दो यूनिट है एक यूनिट पीथमपुर सेक्टर एक में है तो दूसरी यूनिट सेक्टर तीन में है। दोनों यूनिटों में करीब डेढ़ हजार से अधिक श्रमिक काम करते हैं, लेकिन श्रमिको की सुरक्षा को लेकर कंपनी में कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, श्रमिको के साथ कंपनी में हादसे होना आम बात हो गई है।

मजदूर पूनम बघेल जोकि धार जिले के राजगढ़ का रहने वाला है, कम्पनी के अंदर काम करते वक्त अपनी दोनों आँखो की रौशनी गंवा बैठा। हादसा उस वक्त हुआ जब पूनम रोज मर्रा की तरह अपने काम पर फैक्ट्री की भट्टी पर काम कर रहा था, तभी अचानक भट्टी का टेम्प्रेचर बड़ा और गर्म लोहा पिघल कर उसकी दोनों आँखों मे चला गया, जिससे पूनम की दोनों आँखे झुलस गई उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया, लैकिन डॉ उसकी आँखों की रौशनी नहीं बचा पाये फिर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया जहां महीनों तक उसका इलाज चलता रहा कई ऑपरेशन भी हुए लेकिन डॉक्टर्स उसकी आंखों की रोशनी नहीं बचा पाए और आखिरकार उस गरीब श्रमिक को अपनी दोनों आँखों की रौशनी गंवानी पड़ी। 

अस्पताल से छुट्टी होने के बाद आज थाने पर अपने बयान देने पहुंचे मजदूर पूनम बघेल ने कम्पनी प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मुझे कम्पनी के सुपरवाइजर ने काम करने के दौरान सेफ्टी के उपकरण जैसे हेलमेट चश्मा मुहैया नही कराए जिसके कारण मेरी दोनों आँखों की रौशनी चली गई, अगर कंपनी प्रबंधन काम के उपरांत उसे चश्मा हेलमेट देती तो शायद पूनम अपनी आँखों की रौशनी नही खोता, उधर पुलिस ने घटना का जिम्मेदार कम्पनी प्रबंधन को मानते हुए कंपनी के सुपरवाइजर के ख़िलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

हेल्थ एंड सेफ्टी असिस्टेंट डायरेक्टर का कहना है कि कंपनी के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज किया गया है, छ: लाख रुपये से अधिक का जुर्माना और सजा का प्रावधान है, सीधे-सीधे कंपनी की लापरवाही जांच में पाई गई है, पूनम बघेल को कंपनी द्वारा सेफ्टी के उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे।