Aug 20, 2019
अनिल देहरिया- इकलेहरा रेल्वे स्टेशन के समीप जाटाछापर पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन के लिए संचालित रेल्वे गेट को बंद कर विभाग ने अधूरे निर्माणधीन अंडरब्रिज से आवागमन करना शुरू कर दिया, लेकिन इस अधूरे निर्माणधिन सड़क से आवागमन करना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गयी है। सड़क किनारे ऊँची खाई ओर बनाई जा रही दीवाल की ऊँचाई कम होने के कारण गिरने वाले पत्थरों से ग्रामीणों को घायल होने का डर बना रहता है। लगातार हो रही बारिश से लगभग 2 माह पूर्व बनाई गई घटिया सड़क में गड्ढे और दरारे आ गई है। सड़क में उभरी दरारों को भरने ठेकेदार द्वारा सीमेंट का धोल ढाला जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही, घटिया सड़क निर्माण से लोग फिसलकर घायल हो रहे हैं। कच्ची दीवालों के धसकने से ग्रामीण परेशान हैं।
दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते मार्ग से निकलने में ग्रामीणों को लगता है डर
सेफ्टी दीवाल के लिए खोदी गई नींव के बाद लगातार बरसात होने से मिट्टी में नमी के कारण पुरानी दीवाल ढह रही है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में डर लगा रहता है। कहीं ऊपर से गिर रहे पत्थरों से घायल न हो जाये। ऐसा ही पुरानी दीवाल गिरने का लाईव नजारा कैमरे में कैद हुआ। पुरानी दीवाल के किनारे से सेफ्टी दीवाल के नींव खोद कर छोड़ दिया गया। छोड़ी गई दीवाल के नीचे बरसात के पानी से मिट्टी में नमी आने के कारण पुरानी दीवाल के अचानक धसकने से सड़क पर पूरा मलवा गिर रहा है। पुरानी दीवालों का मलवा सड़क पर गिरने से कभी भी की बड़ी दुर्घटना हो सकती है।








