Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः भीषण गर्मी के चलते वायरल फीवर के साथ डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ी

image

Apr 26, 2019

विकास सिंह सोलंकी- पिछले 3 दिनों से तापमान फिर बढ़ने लगा है। मौसम के इस बदले मिजाज ने वायरल फीवर के साथ डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। एमवायएच की ओपीडी में पहुंचने वाले 40 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर व डिहाइड्रेशन के शिकार होते हैं।

वहीं पीसी सेठी, मल्हारगंज पॉली क्लीनिक व सेठ हुकुमचंद पॉली क्लीनिक पहुंचने वाले मरीजों में ऐसे मरीज 30 से 35 प्रतिशत हैं। डिहाइड्रेशन के साथ ही हीट स्ट्रोक के मरीज भी पहुंच रहे हैं। इसका प्रमुख कारण ज्यादा देर तक धूप में रहना, नियमित भोजन नहीं करना और समय-समय पर पानी नहीं पीना है। सरकारी सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी डिहाइड्रेशन के साथ हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ रहे हैं। 10 से 20 अप्रैल के बीच ही ऐसे मरीजों की संख्या में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हीट स्ट्रोक में सुबह स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति शाम तक अचानक तेज बुखार की गिरफ्त में आ रहा है।

बदन व सिर दर्द के मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे अस्पताल

डॉक्टरों के मुताबिक बदन व सिर दर्द के मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों में लगभग 40 प्रतिशत मरीज डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक व वायरल फीवर के बढ़े हैं। एमवाय अस्पताल की ओपीडी में रोज दो हजार मरीज आते हैं। इनमें से 600 से 700 मरीज इन तीनों के लक्षण के साथ पहुंच रहे हैं। वहीं पीसी सेठी अस्पताल में 200 में से लगभग 50 से 60 मरीज, मल्हारगंज में 100 में से 30 मरीज व सेठ हुकुमचंद पॉलीक्निनिक में 150 में से 70 मरीज सामने आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पताल व क्लिनिक में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। सुबह से शाम तक अस्पतालों में लंबी भीड़ नजर आ रही है। सबसे ज्यादा बुजुर्ग व बच्चे इससे प्रभावित हो रहे हैं।