Loading...
अभी-अभी:

इन्दौर : पश्चिम बंगाल के रहने वाले युवक ने ममता बनर्जी से लगाई लोगों की घर वापसी की गुहार

image

May 19, 2020

विकास सिंह सोलंकी : लॉक डाउन के दौरान कई लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के सराफा बाजार व अन्य क्षेत्रों में रहकर काम करने वाले बंगाली कारीगर और पश्चिम बंगाल के रहने वाले कई लोग अपने घर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार के कोई बुनियादी कदम नहीं उठाने के कारण वह काफी परेशान हो रहे हैं।

बता दें कि, इन्दौर के सराफा एसोशिसन के सचिव व मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले युवक ने ममता बनर्जी से गुहार लगाई है कि वह विभिन्न प्रदेशों की राज्य सरकारों से सामंजस्य कर विभिन्न प्रदेशों में रह रहे बंगालियों को पश्चिम बंगाल लेकर आये, क्योंकि लॉक डाउन की वजह से पश्चिम बंगाल के रहने वाले रहवासियों की हालत काफी खराब हो गई है और अब लॉक डाउन के कारण उनका गुजर बसर करना काफी कठिन हो रहा है। अतः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल के रहने वालों के लिए कोई बुनियादी व्यवस्था करे जिससे वह आसानी से अपने घरों तक पहुंच सके।