Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए की व्यवस्थाएं, ईद का त्यौहार मना रहे धूमधाम से

image

Jun 16, 2018

रमजान के महीनो में खुदा की इबादत करने के बाद शनिवार को ईद का पर्व मनाया जा रहा है जहां देश भर में ईद के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं इंदौर में भी ईद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद के दिन इंदौर जेल प्रशासन ने भी काफी व्यस्था की हुई है इस मौके पर इंदौर के सेंट्रल जेल प्रशासन ने जेल के अंदर बंद कैदियो को अपने परिवार के साथ ईद मनाने की व्यवस्था की हुई है।

ईद के त्यौहार को देखते हुए बड़ी संख्या में जेल में केदियो से मुलाक़ात करने के लिए परिजन जेल में पहुंच रहे है तकरीबन बारह सौ से अधिक परिजनों ने जेल के अंदर जाकर कैदियो से मुलाकत कर ईद के त्यौहार की खुशियां बाटी है। वही मुलाकत करने के लिए जो भी परिजन जेल आ रहे है उन्हें जेल प्रशासन अपने पास से एक थाली मुहैया करवा रहा है और जिसमे परिजन मिठाइ के साथ फल लेकर अंदर जा रहे है, जेल के अंदर सिर्फ बंदियों के घरो की महिला को एंट्री दी जा रही है साथ ही जो भी परिजन जेल में मुलाकात करने के लिए आ रहे है। उनके आधार कार्ड चेक किये जा रहे है वही मुलाकत का समय सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक रखा गया है।