Loading...
अभी-अभी:

इंदौर रचेगा इतिहास, मैच के दौरान ग्रीन प्रोटोकॉल कराया जाएगा फॉलो

image

May 2, 2018

इंदौर में होने जा रहे आईपीएल मैचों के दौरान एक बार फिर शहर इतिहास रचने जा रहा है गो ग्रीन के तहत ऐसा पहली बार होगा जब मैच के दौरान ग्रीन प्रोटोकॉल को फॉलो कराया जाएगा इसके पीछे मकसद प्लास्टिक के उपयोग को कम कर थ्री आर को बढ़ावा देना है। मंगलवार को कलेक्टर ने यूएनईपी, किंग्स इलेवन पंजाब और एमपीसीए के पदाधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस लेकर मैच के दौरान गो ग्रीन को बढ़ावा देने के लिए अपनी तैयारियों की जानकारी भी दी साथ ही किंग्स इलेवन ने पंजाब के खिलाड़ियों के माध्यम से गो ग्रीन को प्रमोट करने की बात भी कही है।

गो ग्रीन और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने का दिया संदेश 
स्वच्छता में नंबर वन का ताज हासिल करने के बाद इंदौर अब क्रिकेट मैच के जरिये पूरे विश्व को गो ग्रीन और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने का संदेश देगा। हाल ही में इंदौर में थ्री आर कांफ्रेंस हुई है जिसमें रिसाइकिल, रियूज और रिड्यूस पर फोकस किया गया था। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने इंदौर में होने वाले चार आईपीएल मैचों के दौरान लोगों को जागरुक करने के लिए गो ग्रीन और थ्री आर को बढ़ावा देने की पहल की है।

किंग इलेवेन खिलाड़ियों को दी थ्री आर प्रमोट करने की बात
मंगलवार को यूनाईटेड नेशन एनवाईरॉनमेंट प्रोग्राम के पदाधिकारी, किंग्स इलेवन पंजाब,एमपीसीए और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर इसकी जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर वरवड़े ने आईपीएल मैच के दौरान ग्रीन प्रोटोकॉल डेवलप करने की बात भी कही और किंग इलेवेन के खिलाड़ियों को थ्री आर को प्रमोट करने की बात भी की है।

रियूज, रिड्यूस और रिसाइकिल वाली वस्तुओं को दिया बढ़ावा 
देश में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और रियूज,रिड्यूस और रिसाइकिल होने वाली वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड नेशन द्वारा इनवाइरॉनमेंट प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है, ऐसे में प्रशासन के सहभागी बने यूएनईपी के अतुल बघानी ने क्रिकेट के जरिये देश में पहली बार गो ग्रीन की पहल करने और थ्री आर को बढ़ावा देने की बात कही, इतना ही नहीं उन्होंने इसे विश्वभर में लागू करने का जिक्र भी किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के सतीश मेनन ने प्रशासन और यूएनईपी की पहल का स्वागत करते हुए देशभर में कहीं भी इस तरह की पहल होने पर उसका सपोर्ट करने की बात कही।

मॉनीटरिंग के लिए प्रशासन लेगा प्राइवेट एनजीओ की मदद
इंदौर आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान इस अनूठी पहल का गवाह बनने जा रहा है थ्री आर को लागू करने और उसकी मॉनटरिंग के लिए प्रशासन द्वारा एक प्राइवेट एनजीओ की मदद ली जा रही है, जो व्यवस्थाओं को संभालेगी।