Loading...
अभी-अभी:

डिप्टी रेंजर ने पुलिया निर्माण की आड़ में कटवाए हरे भरे पेड़

image

May 2, 2018

10 लाख रुपए के लागत से पुलिया निर्माण के लिये डिप्टी रेंजर ने हरे भरे पेड़ कटना दिये है खरसिया वन परीक्षत्र के ग्राम छोटेजामपाली (बरभौना) में वनविभाग ने जामपाली से राबो पहुंच कर मार्ग पर पुलिया निर्माण विभाग के द्वारा बनवाया जा रहा हैं।

पुलिया निर्माण  लगभग 10 लाख की लागत से बन रहे  पुलिया निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जाने के सूचना पर क्षेत्रीय अखबार के पत्रकार गुलाब डनसेना निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचा कर देखा कि दोनों ओर स्थित जंगल के हरे भरे छोटे सराई सहित अन्य प्रजाति के इमारती पेड़ो को लगभग 200 नग को कटवा दिया है।

डिप्टी रेंजर मान सिंह राठिया द्वारा अपने अधिकारों का खुला दुरुपयोग करते हुये गैर कानूनी ढंग से कटवाकर बल्ली बनाकर सेंटरिंग के रूप में उक्त निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा हैं।

मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर मानसिंग राठिया ने पत्रकार गुलाब को कैमरा में फोटो व् वीडियो बनाने के लिए मना किया और उसके कैमरा को छीनकर फेकने की नाकाम कोशिश भी की वनविभाग के अधिकारी ही वनों की रक्षा करने के बजाय उनके भक्षक बन गए हैं तो आगे हरे भरे पेड़ो के रक्षक से वनों की रखवाली की कितनी ईमानदार उम्मीद की जा सकती है।