Loading...
अभी-अभी:

इंदौर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, तीन लूट की वागदात को दिया अंजाम

image

Aug 12, 2018

संदीप मिश्रा - दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है इन्होंने 5 और 6 अगस्त का भंवरकुंआ और तेजाजी नगर इलाके में सिलसीले वार तीन लूट की वागदात को अंजाम दिया था आरोपियों के नाम वसीम गौरी और शाकिब हसन है दोनों मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते है इन्होंने इन वारदात के अलावा इंदौर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी कई लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिया वारदातों को अंजाम

पूछताछ में निलकर सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने सभी वारदात को पिछले एक महिने के दौरान अंजाम दी है क्योंकि इसी दौरान चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है इंदौर में भी लगभग सभी थाना प्रभारी बदले जा चुके है लिहाजा, नए थाना प्रभारियों के लिए अपने थाने इलाके और पुराने अपराधियों को ज्यादा जानकारी नहीं थी इसी का फायदा उठाते हुए दोनों लगातार वारदात को अंजाम देते रहे।

वारदात के लिए किया चाकू का इस्तेमाल

थाना क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी भी कम थी जिसका फायदा उन्हें मिलता रहा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों इंदौर के रहने वाले है इन्होंने ज्यादा बड़ी लूट का वारदात का अंजाम नहीं दिया है लेकिन ये वारदात के लिए चाकू का इस्तेमाल करते थे लूटने से पहले पीड़ित को ये चाकू से घायल करते है और इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे दोनों ही शातिर बदमाश है इन्होंने पहली वारदात को 2016 में अंजाम दिया था।