Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में होगा महादंगल, देश और विदेश के नामी पहलवान लगाएंगे दांव पेेंच

image

May 19, 2018

इंदौर में 20 मई को होने वाले महादंगल के लिए लाल मिट्टी का एरिना बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। परंपरागत लाल मिट्टी के एरिना पर होने वाले इस महादंगल में देश और विदेश के कई नामी पहलवान दांव पेेंच लगाते हुए नजर आएंगे। बता दें इंदौर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर लाल मिट्टी के इस एरिना में छाछ और हल्दी डालकर आयोजकों का हौसला भी बढ़ाया। महादंगल के इस मुकाबले के लिए भारतीय पहलवान नरसिंह यादव और महिला पहलवान नवजोत कौर भी इंदौर पहुंचे हैं। 

खोई हुई पहचान लौटाने के लिए दंगल का आयोजन
इंदौर में कुश्ती के खेल की खोई हुई पहचान को लौटाने के लिए महादंगल का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर के सुपर काॅरिडोर 20 मई को होने वाले महादंगल में कुश्ती के शौकिनों को देश और विदेश के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबलों की दावत देखने को मिलेगी।  इंदौर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया। खास बात तो यह रही कि केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर लाल मिट्टी से तैयार हो रहे इस कुश्ती एरिना में छाछ और तेल डालकर आयोजकों को भी महादंगल के लिए बधाई दी।  

20 मई से होगा महादंगल 
इंदौर में कुश्ती के खेल की अपनी एक पुरानी पहचान रही है। इंदौर में कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान देश और विदेश में अपना नाम रोशन कर चुके हैं और अब कुश्ती के महादंगल के आयोजन से भी इंदौर को नई पहचान मिलने जा रही है। इंदौर के सुपर काॅरिडोर पर 20 मई को महादंगल के आयोजन में देश विदेश के पहलवान लाल मिट्टी में कुश्ती का जोहर दिखाते हुए नजर आएंगे। सुपर काॅरिडोर स्थित इस दंगल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया। महादंगल को लेकर उन्होंने आयोजकों को भी बधाई दी और कहा कि दंगल के इस आयोजन से कुश्ती को नई पहचान मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने महादंगल के आयोजन के लिए आयोजक धीरज ठाकुर और संयोजक चंदन सिंह बैस को बधाई भी दी।  

पहलवानों को दमखम दिखाने का मिलेगा मौका
वहीं भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने भी आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजनों से कुश्ती के नये पहलवानों को भी इस खेल में अपना दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। महिला पहलवान नवजोत कौर का कहना था कि पहली बार विदेशी और भारतीय महिला पहलवान लाल मिट्टी के एरिना पर कुश्ती करते हुए नजर आएंगी। जिससे महिला पहलवानों को भी इस खेल में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आयोजकों ने बताया कि महादंगल को लेकर एमपी ही नहीं बल्कि देश भर में कुश्ती जगत में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है और देश ही नहीं बल्कि विदेशों के कई पहलवान महादंगल में दाव लगाते हुए नजर आएंगे। 

आयोजकों ने बताया कि महादंगल को लेकर एमपी ही नहीं बल्कि देश भर में कुश्ती जगत में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है और देश ही नहीं बल्कि विदेशों के कई पहलवान महादंगल में दाव लगाते हुए नजर आएंगे।