Loading...
अभी-अभी:

जेएच हॉस्पिटल की लापरवाही, 5 वर्षीय बच्चे के दांए पैर की जगह बाएं पैर का किया ऑपरेशन

image

May 16, 2018

मध्य प्रदेश सरकार जहां एक ओर बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की बात करती है तो वहीं ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें एक 5 साल के बच्चे का डॉक्टर ने दांए पैर की जगह बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया, परिजनों ने बच्चे का आॅपरेशन करने वाले डॉक्टर धाकड पर लापरवाही का आरोप लगाया है साथ ही इसकी शिकायत स्वास्थ्य अमले से लेकर पुलिस तक की है।

दरअसल मुरैना जिले की पोरसा तहसील के सास का पुरा के रहने वाले राकेश रजक पेशे से मजदूर हैं करीब 2 महीने पहले उनके 5 साल के बेटे विकास उर्फ भूरे को गिर जाने के कारण सीधे पैर में चलने में दिक्कत आ गई थी जिसके बाद वे अपने बेटे को मुरैना इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर इलाज कराने की सलाह दी जिसके बाद राकेश अपने बेटे भूरे को लेकर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल ले आया, यहां पर डॉक्टरों ने 5 साल के विकास का निरीक्षण किया और उसका दाए पैर की जगह उसके बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया और प्लास्टर चढ़ा कर वापस उन्हें घर रवाना कर दिया। बच्चे के परिजनो ने डाक्टर धाकड पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

करीब 2 महीने तक जब विकास के पैर से बार बार चक्कर लगाने पर डॉक्टर ने प्लास्टर नहीं काटा तो हमें बच्चे का प्लास्टर मुरार जिला अस्पताल में जाकर कटवाया जहां डॉक्टरों ने जब बच्चे का प्लास्टर काटा और जांच रिपोर्ट को देखा तो पता चला कि बच्चे का ऑपरेशन दाएं पैर की जगह बाएं पैर में कर दिया गया है डॉक्टर की इस तरह की लापरवाही को समझते ही बच्चे के परिजनों ने इसकी शिकायत जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कंपू थाना पुलिस को लिखित में की है।

हालांकि संबंधित अधिकारी इस पूरे मामले पर डॉक्टरों के दल गठन कर जांच की बात कह रहे हैं और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कह रहे हैं।