Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जयारोग्य अस्पताल ट्रामा सेंटर के पास अब बनेगी पुलिस चौकी

image

Apr 21, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल में आए दिन डॉक्टर और मरीजों के बीच होने वाले विवादों की रोकथाम के लिए प्रबंधन ट्रामा सेंटर और कैजुअल्टी के पास पुलिस चौकी बनाने जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही जेएएच में आने वाले मरीजों और उनकी अटेंडरों को पुलिस सहायता के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 

दरअसल जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आए दिन डॉक्टर और अटेंडरों के बीच विवाद होते हैं। कभी-कभी नौबत मारपीट तक भी पहुंच जाती है। वहीं हॉस्पिटल परिसर में  असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, जो लोगों के सामान पर हाथ साफ करते रहते हैं। ऐसे में प्रबंधन की ओर से एक नई पुलिस चौकी वहां बनवाया जाना प्रस्तावित थी। जिसका निरीक्षण हो चुका है और कुछ ही दिनों में उसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ कमलाराजा अस्पताल में महिला मरीजों की भर्ती किया जाता है। ऐसे में वहां पर भी महिला पुलिस की बैठने की पूरी व्यवस्था की भी तैयारी प्रबंधन कर रहा है।

लगातार पुलिस की तैनाती से जेएएच परिसर में होने वाले अपराधों पर भी लगेगा अंकुश

जयारोग्य अस्पताल समूह, ग्वालियर के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा का कहना है कि जयारोग्य अस्पताल में चंबल अंचल के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग इलाज कराने आते हैं। ऐसे में अस्पताल परिसर में कोई घटना या वारदात होने की स्थिति में उन्हें पुलिस की जरूरत होती है। मरीज के अटेंडरों को जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ता है।  हालांकि पूरे परिसर में सिर्फ एक चौकी बनी हुई है, लेकिन नई पुलिस चौकी के बनने से उन्हें पुलिस सहायता की जरूरत पड़ने पर, वे तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकेंगे। साथ ही लगातार पुलिस की तैनाती से जेएएच परिसर में होने वाले अपराधों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।