Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटी को एक दिन के लिए नो व्हीकल जोन किया जा रहा घोषित

image

Nov 18, 2018

विनोद शर्मा - ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी को अगले सप्ताह से एक दिन (सोमवार) के लिए नो व्हीकल जोन घोषित किया जा रहा है छात्रों और शिक्षकों के दो पहिया और चार पहिया वाहन जेयू के बाहर पार्किंग में रखवाए जाएंगे इसके बाद ही वह जेयू के अंदर जा सकेंगे शिक्षक और छात्रों के लिए कैंपस में घूमने के लिए साइकिल की व्यवस्था भी कराई जाएगी जेयू में एक साल पहले तक प्रति सोमवार को नो व्हीकल जोन घोषित था गर्मी की वजह से यह आदेश कुछ समय के लिए निरस्त कर दिया गया था जेयू कैंपस की हरियाली को बचाए रखने के लिए एक दिन कैंपस को नो व्हीकल जोन रखने का निर्णय फिर से लिया है।

इस बार कैंपस में घूमने के लिए साइकिलें उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है इसके लिए नगर निगम अफसरों से बात की जा रही है जेयू परिसर में रोजाना 800 से अधिक वाहन पहुंचते हैं इनमें कार, बाइक शामिल हैं इनके धुएं से जेयू के पेड़ पौधों और हरियाली को नुकसान होता है इसलिए करीब तीन साल पहले जेयू को सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल जोन रखने का निर्णय लिया गया था गर्मी के सीजन में इस आदेश में ढील दे दी गई थी।