Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः स्वच्छता की अलख जगाने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन, शायर राहत इंदौरी भी होंगे शामिल

image

Jan 29, 2020

इऱफान खान - प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के मनसा अनुरूप स्वच्छता की अलख जगाने जिले के धनपुरी नगरपालिका द्वारा अनूठी पहल करते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें देश प्रदेश के सुविख्यात रचनाकार कवि सम्मेलन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। प्रदेश के साथ-साथ धनपुरी नगरपालिका को स्वच्छता में नबंर वन लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छता कवि सम्मेलन में नामी कवि राहत इंदौरी के साथ अन्य कवि और चार कवियित्री भी शामिल होगीं।

धनपुरी नगर के लोगों को स्वच्छता के महत्व का संदेश

आगामी 29 जनवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण की कामयाबी के लिए शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका द्वारा एक शाम स्वच्छता के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में पालिका द्वारा निरन्तर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल 29 जनवरी को रात 9 बजे ‘‘एक शाम स्वच्छता के नाम - स्वच्छता धनपुरी एक अभियान’’ द्वारा एक कवि सम्मेलन का स्थानीय बुढ़ार कालेज परिषर में आयोजन किया जाएगा, जिसमें चार कवि और चार कवियित्री कवि सम्मेलन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देंगे। प्रख्यात कवि राहत इंदौरी, रविंद्र शर्मा, सतलज राहत, अर्जुन सिंह चांद, खुर्शीद हैदर, रामबाबू शिकारवार व कवियित्री नीलम कश्यप, रुचि चतुर्वेदी, राना जेबा, ममता वाणी भी शिरकत करेगी। ये लोग अपनी कविताओं के माध्यम से धनपुरी नगर के लोगों को स्वच्छता के महत्व का संदेश देंगे।