Loading...
अभी-अभी:

कविता रैना हत्याकांड : आरोपी महेश बैरागी बरी, एडीजी लगाएंगे हाईकोर्ट में रिट

image

May 24, 2018

24 अगस्त 2015 को बहुचर्चित कविता रैना हत्याकांड मामले में आरोपी महेश बैरागी को कोर्ट द्वारा बरी कर दिए जाने के बाद सबसे अधिक अंगुलिया इंदौर पुलिस पर उठी है आरोपी का बरी होना पुलिस की जाँच पर तो सवाल उठा ही रहा है, साथ ही सवाल यह भी खड़ा कर रहा है कि आखिर कविता का हत्यारा कौन है वहीं इंदौर एडीजी ने पुलिस जांच को सही मानते हुए एक बार फिर से सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में रिट लगाने की बात कही है।

इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में तीन साल पहले तीन इमली पुल के नीचे बोरी में बंद छः टुकड़ो में कविता रैना की लाश मिली है और उसकी जांच पूरी करते हुए भवरकुआं पुलिस ने आरोपी महेश बैरागी को हत्याकांड का जिम्मेदार मानते हुए गिफ्तार किया लेकिन पिछले दिनों कोर्ट ने पूरे मामले में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी महेश बैरागी को रिहा कर दिया है फैसला आने के बाद इंदौर पुलिस की जांच पर कई तरह के सवाल खड़े हुए लेकिन यदि इंदौर एडीजी की माने तो इंदौर पुलिस ने जिस तरह से जाँच की वह जाँच पूरी तरह से सही है वहीं जिला कोर्ट में जिस तरह से  पुलिस की और से पक्ष रखे गए उन्हें ठीक तरह से समझा नहीं गया है।

अतः जिला कोर्ट के फैसलों को लेकर एक बार फिर इंदौर पुलिस कोर्ट में दस्तक देने वाली है और मांग करने वाली है कि एक बार पुलिस ने जिन तथ्यों को जिला कोर्ट में रख थे उन्हें सुनवा जाए और फिर फैसला किया जाए, साथ ही एडीजी का कहना है कि कविता हत्याकांड के पूरे फैसलों को पढ़ लिया गया है और जल्द ही हाई कोर्ट में रिट दायर कर सुनवाई शुरू करेंगे।

इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करने वाले डीआईजी संतोष कुमार सिंह, एएसपी क्राइम ब्रांच विनय प्रकाश पॉल तो डेढ़ साल पहले ही ट्रांसफर होने के चलते शहर से जा चुके है जबकि तत्कालीन थाना प्रभारी बदले जा चुके है और अब नयी लिस्ट में उनका भी ट्रांसफर हो चुका है आने वाले 1-2 दिनों में उन्हें रिलीव भी कर दिया जायेगा, ऐसे में वर्तमान में मौजूद अधिकारियो के लिए इस केस का रीइन्वेस्टिगेशन किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। लोगो का तो यहाँ तक मानना है कि जब उस समय के दिग्गज अधिकारी ही इसमें कुछ नहीं कर सके तो अभी के अधिकारियो से ऐसी उम्मीद लगाना फिजूल है।