Loading...
अभी-अभी:

खमरिया के सुरक्षा गार्डों ने ट्रक में चोरी से ले जाए जा रहे मेटेरियल को किया जब्त

image

Jan 18, 2019

अरविंद दुबे : भारतीय सेना के लिए गोला बारूद बनाने वाली आर्डीनेंस फैक्ट्री खमरिया के सुरक्षा गार्डों ने देर रात ट्रक में चोरी से ले जाए जा रहे मेटेरियल को जब्त किया है, यह मटेरियल बम और बारूद बनाने के काम आता है। इस वजह से इस मटेरियल को फैक्ट्री से बाहर ले जाने के प्रयास से पूरी फैक्ट्री में हड़कंप की स्थित बन गयी और फैक्ट्री और सेना के अधिकारी तुरंत फैक्ट्री में पहुँच गए। 

आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में सेना के लिए बम, तोप के गोले और तारपीडो का निर्माण किया जाता है। इस दौरान निकलने वाले स्क्रैप की नीलामी की जाती है ऐसे ही एक नीलामी के माल को फैक्ट्री से बाहर ले जा रहे दो ट्रको की जब सुरक्षा गार्डो ने जांच की तब उसमे रखे संवेदनशील मटेरियल को पाया गया। सुरक्षा गार्डो ने तुरंत फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दी और दोनों ट्रको को अपने कब्जे में लेकर वापस फैक्ट्री के अन्दर लाया गया। मौके पर पहुंचे फैक्ट्री और सेना के अधिकारियों ने आधुनिक मशीनों से जब ट्रक की जांच की तब स्क्रैप के बीच में छिपा कर रखा गया संवेदनशील मटेरियल बरामद किया गया।

इस दौरान ट्रक से छह मोबाईल फोन भी जब्त किये गए जो की बेहद आपत्तिजनक माना गया है क्योंकि फैक्ट्री के अन्दर मोबाईल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नही हो सका है कि ट्रक ड्रायवरो को अभी छोड़ा गया है या नही। रक्षा मामलों से जुड़ा होने की वजह से इस मामले में अधिकारी ज्यादा जानकारी भी नही दे रहे हैंं फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम से फैक्ट्री परिसर में चर्चाओं का दौर जारी है।