Apr 10, 2024
MP POLITICS: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य के लगभग हर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी टूट चुकी है. कल ग्वालियर में पूर्व कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के बाद आज रतलाम में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
सीएम मोहन की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
कैलाश पटेल ने अपने पत्र में कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्य 75 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, लेकिन अब इन सभी बातों को देखते हुए वह कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं. जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल ने आज उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया समेत कई नेता मौजूद रहे.
कल पूर्व विधायक अजब सिंह बीजेपी में हो गए शामिल
आपको बता दें कि पिछले दो महीने से प्रदेश में एक-एक कर पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. हाल ही में सुमावली के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. आपको बता दें कि बीजेपी दावा कर रही है कि 2 लाख से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिनमें कई पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और कई अन्य शामिल हैं.