Loading...
अभी-अभी:

अत्याधुनिक ऑनलाइन वक्रांगी केंद्र का शुभारंभ, देशभर में बने 3300 केन्द्र लोगों ने खुशी की जाहिर

image

Jan 16, 2019

पूरे देश में एक साथ 3300 से अधिक नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्र की श्रृंखला में पिनौरा, महुरा में इसका शुभारंभ किया गया। सुबह जवाहर लाल द्विवेदी के द्वारा रेड रिबन काट कर वक्रांगी केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ के उपलक्ष्य में योगेस द्विवेदी, विशम्भर प्रसाद, प्रकाश द्विवेदी, यूनियन बैक मैनेजर पंकज सहित ग्रामीणों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

ऑनलाइन खरीदी सुविधा

उक्त केन्द में अब ऑनलाइन खरीदी सुविधाओं के साथ-साथ, बैकिंग, ATM सुविधा, स्वास्थ बीमा, ट्रेन हवाई यात्रा की टिकट, कोरियर सुविधा, मनी ट्रांसफर, लोन, बिल भुगतान जैसी सुविधाओं का शुभारंभ एक साथ किया गया। केन्द्र संचासक अभिषेक द्विवेदी व् हंसराज द्विवेदी द्वारा पूछने से मिली जानकारी के आनुसार इस केन्द्र से वो सभी सुविधाए जो कि शहरों में जाने से मिलती थी वो आज इस केन्द्र में उपलब्ध होगी।

पेंशन के लिए नहीं होना पड़ेगा मजबूर

अब मजदूरों को पेंशनधारियों को अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा लोगो का अब सारा काम एक ही दुकान पर हो जाएगा यह केन्द्र डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। अब ग्रामीण अंचल में भी लोग अब ऑनलाइन खरीददारी, जिसमें ज्वेलरी , दवा, किराना व अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुओं के साथ ही सभी प्रकार के बीमा और एटीएम की सुविधा आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।